लंबे समय से CAVS संचार के पाठकों और हमारे कुछ साथियों की मांग थी कि चूँकि केव्स के वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों के अलावा कोई और इस ब्लॉग का सदस्य नहीं बन सकता है अतः एक मंच प्रदान किया जाए हमारे पाठकों के लिए जिस पर हम उनकी चुनिन्दा प्रतिक्रिया प्रकाशित कर सकें ....... तो हाज़िर है "जनता जनार्दन" ! इस मंच पर हम आपकी चुनिन्दा टिप्पणिया और पत्र प्रकाशित करेंगे .... आप हमें अपने पत्र jantajanaardan@gmail.com ई मेल भी कर सकते हैं ...... तो कहिये जो लगता है आपको क्यूंकि " आवाज़ ऐ खल्क, नगाडा ऐ खुदा" यानी जनता की आवाज़ ही ईश्वर की आवाज़ है !